Skip to main content

हिंदू छात्राओं को जबरन मुसलिम बनाने की कोशिशें

हिंदू छात्राओं को जबरन मुसलिम बनाने की कोशिशें लंदन।
ब्रिटेन के विश्वविद्यालय परिसरों में हिंदू छात्राओं को डरा-धमका कर मुसलिम बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। इससे यहां रह रहे हिंदुओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं, ब्रिटिश पुलिस इस मामले में मुसलिम कट्टंरपंथी समूहों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हिंदू सेफ्टी फोरम भी गठित किया जाएगा। ब्रिटिश मेट्रोपोलिटन पुलिस के आयुक्त सर इयान ब्लेयर ने बुधवार को यहां हिंदू फोरम आफ ब्रिटेन तथा नेशनल हिंदू स्टूडेंट्स फोरम द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में मुसलिम कट्टंरपंथियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और हिंदू सेफ्टी फोरम गठित करने की घोषणा की। सर ब्लेयर ने कहा कि हिंदू समुदाय में ऐसी भावना है कि हमने उन पर अन्य समुदायों की तुलना में अधिक ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे दोषी कट्टरपंथी मुसलिम संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मेट्रोपोलिटन पुलिस हिंदू एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में आपराधिक न्याय प्रणाली से जुडे़ युवा, सामुदायिक नेता एवं अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। सम्मेलन में पुलिस द्वारा गठित होने वाले हिंदू सेफ्टी फोरम द्वारा हिंदुओं के खिलाफ नस्लीय अपराधों की विशेष रूप से जांच कराए जाने के मुद्दे पर भी विचार किया जाएगा। हिंदू फोरम आफ ब्रिटेन के महासचिव रमेश कल्लीदई ने सम्मेलन में कहा कि पुलिस और अन्य एजेंसियों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि विश्वविद्यालय परिसरों में कट्टरपंथी मुसलिम संगठनों द्वारा हिंदू और सिख समुदाय के खिलाफ आक्रामक धर्मातरण के तरीके अपनाने और उन्हें डराए धमकाए जाने को लेकर इन समुदायों में बहुत आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार टूट रहे हैं। हमारी लड़कियों को मारा पीटा गया है जिससे उन्हें विश्वविद्यालय छोड़ना पड़ा है। हमें इन मुद्दों पर महज बातचीत नहीं बल्कि सकारात्मक कार्रवाई करने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि प्रस्तावित हिंदू सेफ्टी फोरम इस मामलों से निपटने में सक्षम होगा। सम्मेलन में इसलामिक आतंकवाद के विशेषज्ञ टाम लंदलैक, सांसद टोनी मैकनल्टी, सुरक्षा एवं नीति मामलों के राज्यमंत्री डा. रॉब बर्कले, शाही अभियोजन सेवा में कार्यरत वरिष्ठतम हिंदू सामुदायिक नेता राज जोशी आदि अनेक जाने माने लोग हिस्सा ले रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हमला या साजिश

अमरनाथ दर्शन के लिए घाटी पहुचे जयपूर के श्रधालुओ पर मंगलवार को उपद्रवियों ने हमला किया हमला श्रीनगर से अनंतनाग के बीच दो बार वहां के लोगो द्वारा किया गया जिसमे १ दर्जन बसों के शीशे टूट गए और कई यात्री घायल हुए, जयपुर से १७५१ यात्री गए हुए थे जिन्हें अब रस्ते में रोका गया है जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है, घायल यात्रियों अस्पताल में भर्ती करवाया गया है , यात्रियों ने समाचारपत्रों को फ़ोन पर बताया की उन्हें अभी तक कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला है , प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी है यात्रियों को आई जी , डीआई जी या अन्य अधिकारियो से मिलने नहीं दिया गया है। अमरनाथ यात्रियों पर आज ये कोई पहला हमला नहीं है इससे पहले भी हमले होते रहे है हमलो का एक संक्षिप्त व्योरा यहाँ दिया जा रहा है :- वर्ष २००८ में अमरनाथ श्राइन बोर्ड को आवंटित की जाने वाली भूमि के मसले पर जगह जगह हमले हुए थे जिसमे कई पर्यटक तथा यात्री घायल हुए थेऔर कई लोगो की मृत्यु हुयी थी । २५/०७/२००८ को अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों पर हथगोलों से हमला हुआ जिसमे ५ लोगो की मौत तथा कई लोग घायल ...

ऐतिहासिक परिपेक्ष्य में जिहाद

द्वारा डैनियल पाइप्सन्यूयार्क सन31 मई, 2005 राइस विश्वविद्यालय के डेविड कुक ने “अन्डर-स्टेंडिंग जिहाद” नाम से एक बहुत अच्छी और बोधगम्य पुस्तक लिखी है .युनिवर्सिटी औफ कैलीफोर्निया प्रेस द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन अभी शीघ्र ही हुआ है ...इस पुस्तक में डेविड कुक ने 11 सितम्बर के पश्चात जिहाद पर आरंभ हुई निचले स्तर की बहस के स्वरुप को निरस्त किया है कि क्या यह एक आक्रामक युद्द पद्धति है या फिर व्यक्ति के नैतिक विकास का प्रकार है... कुरान मुसलमानों को स्वर्ग के बदले अपनी जान देने को आमंत्रित करता है ..हदीथ , जो कि मोहम्मद के क्रियाकलापों और व्यक्तिगत बयानों का लेखा जोखा है ,कुरान के सिद्दांतो की और अधिक व्याख्या करता है .इसमें संधियों, धन का वितरण , युद्द में प्राप्त सामग्री य़ा पुरस्कार , बंदियों, विभिन्न नीतियों का उल्लेख है ..मुसलिम विधिशास्त्र ने कालांतर में इन व्यावहारिक विषयों को सूत्रबद्ध कर इसे एक कानून का स्वरुप दे दिया .... पैगंबर ने अपने शासनकाल के दौरान औसतन प्रतिवर्ष नौ सैन्य अभियानों में हिस्सा लिया ...अर्थात प्रत्येक पाँच या छ सप्ताह में एक सैन्य अभियान , इस प्रकार अत्...

इसलाम और कुरान पर महापुरुषों के द्वारा दिए वीचार

महर्षि दयानंद सरस्वती : इस मजहब में अल्लाह और रसूल के वास्ते संसार को लुटवाना और लुट के माल में खुदा को हिस्सेदार बनाना लुटेरों का काम है, जो मुस्लमान नहीं बनते उन लोगो को मरना और बदले में बहिश्त को पाना आदि पक्षपात की बाते इश्वर की नहीं हो सकती, श्रेष्ठ ग़ैर मुसलमानो से शत्रुता और दुस्त मुसलमानो से मित्रता जन्नत में अनेक लौंडे होना आदि निन्दित उपदेश कुएं में डालने योग्य हैं, अनेक स्त्रियों को रखने वाले मुहम्मद साहेब निर्दयी, राक्षस व विषयासक्त मनुष्य थे, और इसलाम से अधिक अशांति फ़ैलाने वाला दुस्त मत और दुसरा कोई नहीं, इसलाम मत की मुख्य पुस्तक कुरान पर हमारा यह लेख हठ, दुराग्रह, इर्ष्या-द्वेष, वाद विवाद और विरोध घटने के लिए लिखा गया, न की इनको बढ़ने के लिए सब सज्जनो के सामने रखने का उद्देश्य अच्छाई को ग्रहन करना और बुरे को त्यागना है. गुरू राम दास जी :- छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरू अपने "ग्रंथ-दास बोध" में लिखते हैं की मुस्लमान शासको द्वारा कुरान के अनुसार काफ़िर हिंदु नारियों से बलात्कार किये गए जिससे दुःखी होकर अनेकों ने आत्महत्या कर ली, मुस्लमान न बनने पर अनेक क़त्ल किये ...